SBI Apprentice Recruitment 2023: बैंक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एसबीआई बैंक बंपर भर्तियां लेकर आया है. देश का सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिस की तमाम भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस पद पर आवेदन के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
आवेदन की तिथि (SBI Recruitment 2023 Application date)
एसबीआइ बैंक में अप्रेंटिस के रिक्त पदों के आवेदन 1 सितंबर 2023 से शुरु हो गए हैं और इसके लिए आप 21 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या (SBI Recruitment 2023 Position of number)
बैंक द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 6160 अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन शुल्क (SBI Apprentice Recruitment 2023 Application Fees)
अप्रेंटिस के पदों के आवेदन के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और इडब्लूएस के श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगों को कोई भी भुगतान नहीं करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (SBI Recruitment 2023 Application Process)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विज्ञापित 6 हजार से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा और इसके बाद वहां पर पूछे गए दस्तावेजों को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करना होगा.
राजस्थान और तमिलनाडु में ज्यादा हैं वैकेंसी
एसबीआई द्वारा अप्रेंटिस की कुल 6160 रिक्तियों में से राजस्थान के लिए सबसे अधिक 925 वैकेंसी है, और तमिलनाडु राज्य के लिए दूसरी सबसे अधिक 648 रिक्तियां निकाली गई हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लिए 412 वैकेंसी और बिहार के लिए 50 वैकेंसी निकाली गई हैं.
Share your comments