1. Home
  2. ख़बरें

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में होगी 75,543 पदों पर बंपर भर्ती, तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बिहार सरकार ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में 75 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की हैं.

दिव्यांशु कुमार राव

Bihar Police Recruitment:  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बिहार पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बिहार पुलिस विभाग में 75 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती की जायेगी.

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में जानकारी मिली थी कि बिहार पुलिस विभाग में दारोगा, एएसआई, कांस्टेबल,सिपाही और चालक समेत कई पदों को सृजन किया जाना है. जानकारी के मुताबिक, 56 हजार पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. वहीं दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों पर एएसआई और हवलदार के पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरें जाएंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा 23 हजार, एसआई 18 हजार, सिपाही 35 हजार और चालक व सिपाही 9 हजार पदों पर सृजित किए जाएंगे. बिहार पुलिस विभाग इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा.

बीएसएफसी ने भी निकाली भर्तियां

इसके साथ ही बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड (BSFC) ने भी विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. बीएसएफसी लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC), अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर 500 से अधिक भर्तियां करेगा. उम्मीदवार बीएसएफसी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSFC भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार पात्रता-योग्यता को पूरा करते हैं, वे 02 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 06 से 08 जनवरी 2023 तक अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर पाएंगे.

इन पदों पर होगी भर्ती

बीएसएफसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 133 पद, क्वालिटी कंट्रोलर के 101 पद, अकाउंटेंट के 10 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर (AAO) के 20 पद, असिस्टेंट ऑफिसर के 262 पदों पर आवेदन निकाले हैं.

English Summary: Sarkari Naukri Bihar Police job direct recruitment on more than 75 thousand posts Published on: 22 December 2022, 12:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News