Kisan Mahapanchayat in Haryana: संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को हरियाणा के करनाल में बैठक की. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में एक किसान महापंचायत आयोजित कराने का फैसला लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “हमारे ऊपर कोरोना गाइडलाइन लागू नहीं होती है, पहले भी आंदोलन हुआ है और आगे भी होगा.”
राकेश टिकैत ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत होगी. इस किसान महापंचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तक के किसान शामिल होंगे. वहीं बाकी राज्यों ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.
किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी की रैली के बाद, किसान नेताओं मार्च में दिल्ली में बैठक करेंगे, हालांकि किसानों संगठनों ने बैठक की तारीखों का एलान अभी नहीं किया है. किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिए हैं. अभी तक थानों में मुकदमे दर्ज हैं, वह रद्द नहीं किए गए हैं.
किसानों नेताओं ने रविवार को भी बैठक की. इस बैठक में राकेश टिकैत, दर्शन पाल और जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता शामिल हुए. किसान नेताओं ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया, जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गन्ने के भाव का कम होना, एमएसपी पर सरकार की नियत व नीति के साफ नहीं, सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गई.
किसान नेताओं ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने किसानों का सहयोग किया था, उन्हें सरकार परेशान कर रही है उनके घर पर छापेमारी जैसी कार्रवाई करवा रही है.
Share your comments