आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग समय की बचत करना ही पसंद करते हैं. ऐसे में लोग सामान खरीदने के लिए भी ऑनलाइन विकल्प को अधिक चुनते हैं. ई-कॉमर्स साइट शॉपिंग के लिए लोगों की पहली पसंद बन रही है.
ऐसे में कंपनी भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए समय-समय पर सेल लेकर आती है जहां पर बेहद कम कीमत पर लोगों को बेहतरीन सामान उनके घर तक पहुंच जाता है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट आम लोगों के लिए साल की सबसे बेस्ट सेल लेकर आने वाली है.
फ्लिपकार्ट की तरफ से अभी कर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि पोको की तरफ से खुलासा किया गया है कि फ्लिपकार्ट की स्पेशल बिग बिलियन डे सेल 13 सितंबर से शुरू होगी.
अमेजन भी आने वाले दिनों में अपनी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की लेकर आएगा. जिसके लिए बिक्री की तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से साझा नहीं की गई है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि अमेजन व फ्लिपकार्ट दोनों एक ही दिन अपने डिस्काउंट सेल का आगाज करते हैं. इसलिए पिछले आंकडों को देखें, तो अमेज़न भी 13 सितंबर से सेल शुरू कर सकता है.
स्मार्टफोन व एक्सेसरीज पर 80 फीसदी की छूट
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक कार्ड पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. तो वहीं फ्लिपकार्ट की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही हेडफोन, वायरलेस ईयरफोन और स्मार्टफोन पर भी बड़ी छूट दी जाएगी.
तो वहीं पोको कंपनी ने खुलासा किया है कि नया पोको एम 5 स्मार्टफोन 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा, जो कि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत आपको 12,999 रुपए में मिलेगी. इतना ही नहीं Iphone के लेटेस्ट मॉडलों पर भी भारी छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Queen Elizabeth II: 96 साल की उम्र में महारानी एलिजाबेथ का निधन, बड़े बेटे चार्ल्स बनें सम्राट
तो वहीं अमेजन मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40 फीसदी तक की छूट देने का दावा कर रहा है. लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट, ईयरफोन आदि पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. फ्लिपकार्ट टीवी और अप्लायंसेज पर 60 फीसदी तक की छूट देगा. लोगों को SBI बैंक कार्ड से खरीददारी करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.
Share your comments