राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board, RSMSSB) के बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, आयोग ने RSMSSB Computer Instructor परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
आपको बता दें कि, इन दोनों ही परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा.
कब होगी परीक्षा
RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा को इसी महीने की 18 जून और 19 जून 2022 को आयोजित किया जायेगा. इसके उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है, कि परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और साथ ही अपनी एक आईडी जरूर लेकर जाए. इसके आलावा उम्मीदवारों को अपने साथ 2.5 सेमीx2.5 सेमी की एक रंगीन फोटो भी साथ ले जानी होगी.
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि, राजस्थान की बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. जिसमें उम्मीदवारों को 2 पेपर देने होंगे. आयोग के नोटिस के अनुसार, पहला पेपर 18 जून की सुबह 10 बजे से शुरु होकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. वहीं दूसरा पेपर ढाई बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगा.
इसके अलावा अगर हम सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर रिक्रूटमेंट पेपर की बात करें तो इसकी परीक्षा 19 जून की सुबह 10 बजे शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी. वहीं इसका दूसरा पेपर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होकर शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
ऐसे करें डाउनलोड RSMSSB Computer Instructor Admit Card 2022
-
RSMSSB Computer Instructor Admit Card 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
जहां आपको RSMSSB Computer Instructor Admit Card 2022 के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आपको जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि.
-
सभी चीजें दर्ज करने के बाद और सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा.
-
अपनी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर निकलवा लें.
Share your comments