Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. पंत के शुभ चिंतक और फिल्मी स्टार सहित कई लोग उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ऋषभ पंत को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले दो लोग भी पंत से मिलने पहुंचे.
देहरादून के मैक्स अस्पताल में रजत और नीशु नामक दो युवक ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे. इन दोनों युवकों ने कार दुर्घटना के बाद पंत के लिए देवदूत बनकर आए. दोनों युवकों ने पंत को एक्सीडेंट के बाद नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, यह बात उन्होंने खुद ही बताई है.
रजत और नीशु ने अस्पताल में पंत से की मुलाकात
रजत और नीशू ने बताया कि कार दुर्घटना के बाद पंत के बदन पर एक भी कपड़े नहीं थे, तब रजत और नीशु ने ऋषभ को अपना कंबल दिया और इसके बाद एबुंलेस से रूड़की के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पंत का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने पंत के बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया था.
पंत की तस्वीर सामने आई
मैक्स अस्पताल से मंगलवार को एक तस्वीर सामने आई, जिसमें रजत और नीशु के साथ ऋषभ पंत की मां सरोज नजर आ रही हैं. इस फोटो में पंत का हाथ दिखाई दे रहा है, उनके बाए हाथ पर ड्रिप लगी हुई है और हाथ को आराम देने के लिए ताकिया रखा हुआ है और ऋषभ के दाएं हाथ पर पट्टी बंधी नजर आ रही है.
फैंस पंत के जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना
बता दें कि जहां ऋषभ पंत के लाखों फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और फैंस हर रोज उनकी रिकवरी की खबर का उत्सुक्ता से इंतजार करते रहते हैं कि आज कुछ नया अपडेट मिलेगा. हालांकि मैक्स अस्पताल की चुप्पी के बाद अब पंत से मुलाकात करने वाले लोगों से ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिल पा रही है.
30 दिसंबर को हुआ था पंत का एक्सीडेंट
सेलेक्टर्स ने चोट लगने के कारण ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं चुना था. जिसके बाद वह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, इसी दौरान उनका रूड़की के पास गुरुकुल नारसन के पास कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत ने बताया ता कि वह खुद गाड़ी चला रहे थे और दुर्घटना के बाद खुद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए जिसके बाद कार में आग लग गई थी.
Share your comments