Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार से शुक्रवार (30 दिसंबर) को एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत कार खुद चला रहे थे. फिलहाल पंत का अभी देहरादून के बाद मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट को लेकर डॉक्टर्स ने बताया कि अभी कई जांच हुई हैं लेकिन अभी कई और जांचें होनी हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि पंत के टखने और घुटने का MRI स्कैन कराया जाना था, लेकिन पंत को काफी दर्द और सूजन थी, जिसके कारण टाल दिया गया. पंत का आज (31 दिसम्बर 2022) MRI स्कैन कराया जाएगा.
इस कार दुर्घटना में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी, उनके शरीर पर कई कटे-फटे घाव और खरोंचे भी आई हैं. अब इनको ठीक करने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है.
डॉक्टर्स ने बताया कि पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिकमेंट की समस्या हो सकती है. इसी कारण से मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऋषभ पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है. डॉक्टर्स ने बताया है कि पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.
इस तरह कार जलने से पहले बाहर निकले पंत
बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद ड्राइव करके अपने होमटाउन रुड़की जा रहे थे, इसकी दौरान उन्हें झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर आए, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई.
हादसे के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार पंत ऋषभ पंत के पास पहुंचे, उन्होंने पंत को संभाला और एम्बुलेंस को बुलाकर उन्हें अस्तपाल में भर्ती करवाया. सुशील ने बताया कि ऋषभ पंत खून से लथपथ थे और, उन्होंने ही बताया था कि वह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 3 जनवरी से अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन टी20 और वनडे की सीरीज होंगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है लेकिन इन दोनों ही सीरीज से ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से उन्हें बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई, पैर और शरीर पर आई गंभीर चोट
पंत का इंटरनेशनल करियर
फॉर्मेट |
मैच |
रन |
शतक |
टेस्ट |
33 |
2271 |
5 शतक |
वनडे |
30 |
895 |
1 शतक |
टी-20 |
66 |
987 |
3 अर्धशतक |
Share your comments