Delhi Odd-Even Rules: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज एक बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि दिल्ली में दिवाली के अगले दिन से ही ऑड-ईवन नियम/ Odd-Even Rules को लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 10 नवंबर, 2023 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. सरकार का स्कूल बंद करने का यह फैसला 10-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए नहीं है.
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण/ Air Pollution in Delhi के स्तर को देखते हुए ऑड-ईवन का नियम 13 नंवबर से लेकर 20 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगा. इस दौरान सरकार के द्वारा दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर 20 नवंबर के दिन आगे का निर्णय लिया जाएगा कि दिल्ली में ऑड-ईवन का नियम लागू रहेगा या फिर नहीं.
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम के दिन कौन-सी गाड़ी चलेगी
दिल्ली में 13,15,17,19 नवंबर के दिन जिन वाहनों के नंबर प्लेट के लास्ट में 1,3,5,7 और 9 नंबर लिखा है, वह गाड़ियां ऑड वाले दिन चलेंगी.
वहीं, ईवन वाले दिन यानी की 14,16,18,20 नवंबर के दिन जिन गाड़ियों के लास्ट नंबर 0,2,4,6 और 8 नंबर है, वहीं गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी.
दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध
दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों पर भी प्रतिबंध लगाया है और साथ ही स्मॉग गन के खिलाफ भी सरकार के द्वारा सख्त कदम उठाए गए है. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर/ Pollution level in Delhi
जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रही है. ऐसे में दिल्ली वासियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे कि खों में जलन, सांस लेने में परेशानी आदि.
ये भी पढ़ें: जाब में कम नहीं हुए पराली जलाने के मामले, टूटा दो साल का रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 400 के पास दर्ज किया गया है.
Share your comments