Petrol-Diesel Price Today: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और नवंबर महीने के दूसरे दिन महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम जनता के लिए राहत भरी खबर है. हर रोज की तरह आज भी देश की सरकारी ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर रखे हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम में 22 मई के बाद से ही कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में देखा जाएं तो आज लगातार 162वां दिन है, जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि नंवबर महीने के शुरू होने से एक रात पहले खबर थी की पेट्रोल-डीजल के कीमतों में 40 पैसे की कटौती की जा सकती हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. नंवबर के पहले दिन मंगलवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया और आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है. हालांकि राहत की बात ये है कि इसके दाम बढ़ाये नहीं गए हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा दामों के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख में डीटेल में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल के दामों का जायजा लें सकते हैं.
ये भी पढ़ें- LPG Price: जारी हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, 116 रुपए की गई कटौती
जानें देश के महानगरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव-
राष्ट्रीय राजधानी- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
आर्थिक राजधानी- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता- यहां पेट्रोल के एक लीटर की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जानें प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव-
चेन्नई- इस शहर में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
लखनऊ-पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
गुरुग्राम- 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
तिरुवनंतपुरम- पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पोर्टब्लेयर- पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
Share your comments