भारत में विदेशों से बड़े पैमाने पर सेब आता है. लेकिन समस्या ये थी कि देश में विदेशों से सेब सस्ते कीमत पर आयात हो रहा था, जिससे देश में उत्पादित सेब की कीमतें लगातार गिर रही थी. इससे सेब किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा था. आलम ये था कि सेब किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही थी.
कश्मीर के सेब किसानों की मांग
हाल ही में इसको लेकर कश्मीर के सेब किसानों ने ईरानी सेब के आयात पर पाबंदी लगाने का आह्वान किया था, क्योंकि इनकी मानें तो आयातित सेब की कीमतें घरेलू सेब की कीमतों को कम कर रहे थे. ऐसे में अब मोदी सरकार ने सेब किसानों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए खुशखबरी दी हैं. इस खबर के बाद सेब से जुड़े किसान और व्यापारियों को राहत मिल गई है.
सेब किसानों के लिए केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
दरअसल, केंद्र सरकार ने सेब आयात पर शर्तें लागू कर दी हैं. इसके तहत सरकार ने सेब पर न्यूनतम आयात मूल्य (MIP) 50 रुपये प्रति किलो तय कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि अब विदेशों से 50 रुपये प्रति किलो से कम के भाव पर सेब का आयात नहीं किया जा सकेगा. इसको लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा एक अधिसूचना जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि, अगर सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात कीमत 50 रुपये किलो से कम है तो सेब का आयात प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि ये शर्तें भूटान से होने वाले सेब के आयात पर लागू नहीं किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती छोड़ शुरु की सेब की खेती, यूट्यूब से सीखा तरीका
भारत में बढ़ा सेब आयात का आकंड़ा
भारत में कई देशों से सेब आता है. इसमें मुख्य सेब निर्यात वाले देश ईरान, ब्राजील, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड हैं. एक आकंड़े पर नजर डाले तो भारत में अप्रैल-फरवरी 2023 में 260.37 मिलियन डॉलर सेब आयात किया गया था. जबकि पूरे एक साल में यानी 2021-22 में यह आकंड़ा 385.1 मिलियन डॉलर रहा.
Share your comments