महंगाई के बढ़ते इस दौर में आम लोगों के लिए राहत की खबर है. जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि उत्तर भारत में सबसे ज्यादा खाने में सरसों के तेल (mustard oil) का इस्तेमाल किया जाता है.
बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से सरसों के दाम आसान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की जेब धीर-धीरे खाली होने के कागार पर पहुंच चुकी थी. महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सरसों तेल के दाम (mustard oil price) में इस बार गिरवाट दर्ज की गई है.
इतने रुपए सस्ता हुआ सरसों का तेल (Mustard oil became cheaper by so many rupees)
भारतीय बाजार में जहां पहले सरसों का तेल (mustard oil) 200 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. वहीं वर्तमान समय में यह तेल 154 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है, लेकिन ध्यान रहे कि यह दाम अलग-अलग राज्य में विभिन्न है.
विभिन्न शहरों में सरसों तेल के दाम में गिरवाट (Mustard oil prices fall in different cities)
शहर (City) |
सरसों तेल के दाम (mustard oil price) |
लखनऊ |
154 रुपये प्रति लीटर |
गाजियाबाद |
160 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
160 रुपये प्रति लीटर |
मेरठ |
70 रुपये |
अलीगढ़ |
144 रुपये |
कानपुर |
200 रुपये लीटर |
बिहार |
175 रुपये प्रति लीटर |
सीमा शुल्क और सेस में छूट में बढ़ोत्तरी (Increase in exemption in customs duty and cess)
सरकार भी देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रण करने के लिए कई तरह की विशेष छूट लाती रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सरकार ने पाम ऑयल (Palm oil) और सोयाबीन ऑयल आदि खाने के तेलों पर कृषि इन्फ्रा और डेवलपमेंट सेस और सीमा शुल्क में 5 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी थी.
जोकि देशभर में सितंबर 2022 तक ही लागू है, लेकिन अब इस छूट को मार्च 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ताकि लोगों को महंगाई की मार (Effect of inflation) न झेलनी पड़े.
Share your comments