1. Home
  2. ख़बरें

ISRO के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र में निकली भर्ती, 35 रिक्त पदों के लिए हो रहा आवेदन

इसरो के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र में तकनिशियन और ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है.

रवींद्र यादव
ISRO Recruitment
ISRO Recruitment

ISRO SAC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करना सभी का ख्वाब होता है. ऐसे में यह नौकरी अगर भारत के सबसे बड़े अनुसंधान संगठन में हो तो अभ्यर्थियों के लिए यह काफी अच्छा और सुनहरा मौका होगा. भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अहमदाबाद  स्थित अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी) में तकनिशियन और ड्राफ्ट्समैन के रिक्त पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

आवेदन की तिथि

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो गई है और इसके आवेदन की आखिरी तिथि 21 अगस्त है. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा.

पदों की संख्या

इसरो द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न पदों के आवेदन के लिए कुल 35 पद रिक्त हैं. इन पदों में फिटिर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी,आइसीटीएसएम/आइटीईएसएम, इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिकल, केमिकल, टर्नर और रेफ्रिजेरेशन एण्ड एयर कंडिशनिंग के लिए टेक्निशियन और ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के पदों के लिए भर्ती जारी की गई हैं.

आवेदन की प्रक्रिया

इसरो के द्वारा दिए गए अधिसूचना के आधार पर इन रिक्त पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसरो एसएसी के आधिकारिक करियर वेबसाइट careers.sac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद एक होम पेज खुलेगा, जहां पर इन पदों से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज दिखेगा, अब आपको यहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा. यहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: आईबीपीएस एसओ 2023 की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

योग्यता

इसरो के इन रिक्त पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक में उत्तीर्ण होने के साथ सम्बन्धित ट्रेड में ITI या एनटीसी या एनएसी से प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए. इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु की सीमा में छूट प्रदान की गई है.

English Summary: Recruitment in ISRO's Space Applications Center, applications are being made for 35 vacancies Published on: 03 August 2023, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News