1. Home
  2. ख़बरें

8वीं व 10वीं पास वालों के लिए निकली 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है . इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.

मनीशा शर्मा
jobs
Recruitment

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है . इसके लिए  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.

पदों का पूरा विवरण

पदों की कुल संख्या (Total no. Posts)– 708 पोस्ट

पदों के नाम (Name of Post) -

  • ड्राइवर - 69

  • वॉचमैन - 475

  • गॉर्डनर - 51

  • स्वीपर- 113

शैक्षणिक योग्यता (Educational Eligibility)

 इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं व 10वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना चेक करें. 

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. तो वहीं अनारक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों की आयु भी 18 से 40 वर्ष  ही रखी गई है.

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा.

  • फिर 'Recruitment/Result' बटन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको 'ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपको तीन विकल्प मिलेंगे - विज्ञापन, पंजीकरण और आवेदन.

  • 'विज्ञापन' के अनुसार सभी निर्देश पढ़ें और फिर इन पदों के लिए 'पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से पंजीकरण करें. फिर आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

English Summary: Recruitment for the posts of Group D for 8th pass people, know the application process Published on: 12 November 2021, 12:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News