अगर अपने कृषि क्षेत्र में पढ़ाई की है, तो आपके लिए यह नौकरी पाने का अच्छा मौका है. दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एवं टेक्नोलॉजी (SVPUAT), मेरठ ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 20201 निर्धारित की गयी है.
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.svbpmeerut.ac.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा यूजीसी नेट परीक्षा पास होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन (How Much Salary)
वहीं, वेतन की बात करें, तो असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल एकेडमिक लेवल-10, एंट्री पे 57700 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
इस खबर को भी पढें - सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक जल्द करें आवेदन
-
कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौ वैकेंसी निकली है.
-
कॉलेज ऑफ पोस्ट हॉर्वेस्ट टेक्नोलॉजी एंड फूड प्रोसेसिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की 15 वैकेंसी है.
-
कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर की 24 वैकेंसी है.
-
कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में 6 वैकेंसी है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार पर आवेदन शुल्क 1500 रुपये हैं, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांगों की श्रेणी में आने वाले के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उम्मीदवार को आवेदन की कॉपी के साथ जरुरी दस्तावेजों जैसे कि शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, आयु प्रमाण पत्र, फ्री पेमेंट, रिसर्च पब्लिकेशन, टीचिंग अनुभव आदि को ए-4 साइज लिफाफे में डालकर डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड मॉनिटरिंग, एसवीपी यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एवं टेक्नोलॉजी, मेरठ-250110 (यूपी) पते पर भेजना होगा.
Share your comments