Jharkhand Home guard job: नौकरी की तलाश कर रहे झारखंड के युवाओं के लिए होम गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1478 शहरी तथा ग्रामीण होम गार्ड के पदों को भरा जाना है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 निर्धारित की गई है.
पदों का विवरण (Post Details Home Guard recruitment 2023)
झारखंड ने होम गार्ड के कुल 1478 पदों पर आवेदन मागें हैं, जिसमें 638 पद ग्रामीण के लिए तथा 840 पद शहरों के लिए भरे जाने हैं. खास बात यह कि इसमें 50 फीसदी महिला तथा 50 फीसदी पुरुषों की नियुक्ति की जाएगी.
उम्र सीमा (Home Guard recruitment 2023 age limit)
झारखंड होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 19 साल तथा अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Home Guard recruitment 2023 educational qualification)
-
झारखंड ग्रामीण होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 7वीं पास होना अनिवार्य है.
-
इसके अलावा झारखंड शहरी होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवा के पास 10वीं पास की डिग्री होनी अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क (Application Charges Home Guard recruitment 2023)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process Home Guard recruitment 2023)
झारखंड होम गार्ड के इन पदों पर उम्मीदवार का चयन निम्न मानदंडों के आधार पर किया जाएगा.
-
शारीरिक जांच परीक्षा
-
तकनीकी दझ (शहरी होम गार्ड के लिए)
-
हिन्दी लेखन परीक्षा
-
तकनीकी दक्षता परीक्षा
मासिक वेतन (Monthly salary Home Guard recruitment 2023)
झारखंड होम गार्ड में चयनित उम्मीदवारों को 500 रुपए दैनिक यानि कि महीने के 15000 रुपए दिए जा सकते हैं
कैसे करें आवेदन (How to Apply Home Guard recruitment 2023)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबधित अधिक जानकारी के लिए Home Guard का नोटिफिकेशन देखें.
Share your comments