1. Home
  2. ख़बरें

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली भर्ती, जानें रिक्त 132 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने खाली 132 एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. जानें कैसे आप भी कर सकते हैं आवेदन..

रवींद्र यादव
Post Payment Bank Recruitment
Post Payment Bank Recruitment

India Post Payments Bank Recruitment 2023: बैंक में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने भर्ती निकाली है. अगर आप भी बैंक के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है. आइये हम आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बार में बताते हैं.

भर्ती की संख्या

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने खाली एग्जीक्यूटिव पद की भर्ती के लिए 132 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

आवेदन की तिथि

इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी. इस पद के लिए इच्छा रखने वाले उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com से आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

इस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास किए होना चाहिए. इस पद के लिए सेल्स/ ऑपरेशन ऑफ फाइनेंशियल प्रोडक्ट में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी.

आयु सीमा

इस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए. सभी उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जून 2023 के अनुसार की जाएगी.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए भर्ती की आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है. अभ्यर्थी को  अपना आवेदन पत्र 16 अगस्त 2023 की रात्रि 11:59 बजे तक पूर्ण रुप से भरना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. इस पद के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों की सरकार ने बढ़ाई सैलरी!

चयन प्रक्रिया

इस बैंक में एग्जीक्यूटिव पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट के बाद ग्रुप डिस्कसन/ पर्सनल इंटरव्यू होगा. इन सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद सिर्फ चयनित उम्मीदवारों को ही एग्जीक्यूटिव पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा. आपको बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 1 वर्ष के लिए की जाएगी. अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस के आधार पर इस अवधि को दो या तीन वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.

English Summary: Recruitment for 132 post of Indian Post Payment Bank has started Published on: 27 July 2023, 05:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News