राजस्थान के टोंक में एक बार फिर से दलित किसानो ने हुंकार भरी है। किसान महापंचायत के संयोजक रामपाल जाट ने आने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए अपनी एक अलग पार्टी बनाने की घोषणा की है। किसान महापंचायत के महासचिव अकबर खान का कहना है कि दलित मज़दूर किसान महापंचायत नाम की राजनैतिक पार्टी की घोषणा किसान महापंचायत के संयोजक रामपाल जाट ने की।
पार्टी बनने के दौरान की प्रक्रिया
- मृतक किसानों को दी श्रद्धांजलि
- सोहेला गोली काण्ड की बरसी मनाई
- किसानों ने भरी हुंकार
- राजनैतिक दल की घोषणा की
- आने वाली सरकार किसानों की होगी
- किसान राज का लिया संकल्प
- विधानसभा व लोकसभा में चुनाव लडेगी किसान महापंचायत
- किसान दिखाएगा वोट बैंक की ताकत
- दलित मजदूर किसान महापंचायत पार्टी का गठन
इन्ही सबके बीच किसान महापंचायत के संयोजक रामपाल जाट ने कहा की आने वाली सरकार किसानो की होगी और हर सीट पर प्रत्याशी किसान ही होगा। रामपाल जाट का कहना है की विधानसभा और लोकसभा में चुनाव लड़ेगी और किसान महापंचायत वह चुनाव जीतेगी। इसी के साथ रामपाल जाट ने संकल्प लिया की किसान राज आकर रहेगा। साथ ही रामपाल जाट ने कहा की प्रत्याशी का चयन गाँव की चौपाल पर किया जायेगा। इन सब पर महासचिव अकबर ने कहा की अब भारत का किसान चुप नहीं बैठेगा। इस कार्यक्रम को गिर्राज सिंह खंगारोत, सुंदरलाल भवंरिया, महावीर शास्त्री, सत्यनारायण सिंह, रामेश्वर चौधरी, मोहम्मद अजमल सिंह भवँर सरपंच आदि ने किया।
News By: वर्षा....
Share your comments