राजेश कुमार सैनी लंबे अरसे से कृषि, हाईटेक खेती, बागवानी, वृक्षारोपण ,पर्यावरण, पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. सैनी पर्यावरण एवं कृषि संबंधित पत्र पत्रिकाएं, समाचार पत्रों, आकाशवाणी, सामुदायिक रेडियो, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. सैनी शेखावाटी क्षेत्र के नवलगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं और किसान वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं. राज्य में हाईटेक खेती के प्रचार प्रसार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.
क्यों दिया जाता है राष्ट्र गौरव अवार्ड
हाल ही में इन्हें राष्ट्र गौरव अवार्ड से भी सराहा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नवलगढ़, भव्या इन्टरनेशनल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में समाज सेवा, कृषि, शिक्षा, पत्रकारिता, लोक संगीत, नृत्य इत्यादि विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रत्येक वर्ष महान व्यक्तित्व को "राष्ट्र गौरव अवार्ड" प्रदान किया जाता है.
प्रेरणादायक है इनकी कहानी
वर्ष 2022 का यह अवार्ड कृषि विशेषज्ञ एवं इंटरनेशनल ट्रेनर राजेश कुमार सैनी को 19 जून, 2022 को अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर, जयपुर, राजस्थान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में दिया गया था.
यह पुरस्कार इनको इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रख्यात पत्रकार श्री पवन कपूर और मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी डाॅ. परिन सोमानी (लंदन) द्वारा प्रदान किया गया था. इसके अतिरिक्त इसमें इनको प्रशस्ति-पत्र, बैच, मोमेंटो और राजस्थानी पगड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया था.
उल्लेखनीय है कि सैनी पिछले 25 वर्षों से कृषि क्षेत्र में किसानों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. सैनी पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय विश्व संत कबीर अवार्ड, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा पुरस्कार, बलीराजा कृषि अवार्ड, राष्ट्रीय कृषि गौरव पुरस्कार, किसान वैज्ञानिक पुरस्कार, आई ए डी सी 2020, धरतीपुत्र सम्मान पुरस्कार एवं शेखावाटी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं.
ख़ास बात यह है कि, सैनी देश विदेश नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नेपाल, अफगानिस्तान इत्यादि देशों की यात्रा कर चुके हैं .
Share your comments