मेले का शौक़ीन शायद ही कोई ऐसा शख़्स होगा जिसे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बारे में पता नहीं होगा. अगर आप भी रखते हैं घूमने-फिरने का शौक़ तो अपने बैग पैक करके पहुंच जाइए पुष्कर मेले में. आज से शुरू हो चुका है दुनियाभर में मशहूर राजस्थान का पुष्कर मेला. मेला आज यानि 1 नवम्बर से 8 नवम्बर तक जारी रहेगा. मेला अजमेर से क़रीब 12 किलोमीटर दूर पुष्कर में लगता है.
ऊंट फ़ेस्टिवल दुनियाभर में मशहूर-
पुष्कर मेले (Pushkar Mela) को दुनियाभर में ऊंट फ़ेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है. जगह-जगह से ऊंट मालिक अपने ऊंटों के साथ यहां पहुंचते हैं. रंग-बिरंगे वेशभूषा में सजे-धजे ऊंटों का करतब देखने लोग देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पहुंचते हैं. आपको पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों की अच्छी-ख़ासी तादाद देखने को मिल जाएगी. अलग-अलग देशों के लाखों लोगों को मेला देखने के लिए आमंत्रित किया गया है.
बाज़ारों में दिख रही है रौनक-
पुष्कर मेले में लगने वाली दुकानों में पर्यटकों की अच्छी संख्या आनी शुरू हो गई है इससे बाज़ारों में काफ़ी रौनक देखने को मिल रही है. इस मेले के दौरान कला और संस्कृति का अद्भुत संगम भी देखने को मिलेगा. मेले में पारम्परिक और फ़्यूज़न बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस बार पशु मेला रहेगा फीका-
यूं तो अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला ऊंट फ़ेस्टिवल के नाम से दुनियाभर में मशहूर है लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक़ इस बार लंपी वायरस के कारण पशु मेला विगत वर्षों के जैसे आयोजित नहीं किया जा रहा है. हालांकि कुछ ऊंट-घोड़े दिखाई दे रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कल से पशु मेले की रौनक में बढ़ोतरी हो सकती है.
सीएम करेंगे विधिवत उद्घाटन, आज ये कार्यक्रम होंगे-
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत उद्घाटन आज शाम 4 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) करेंगे. 4 बजे शाम को ध्वाजारोहण होगा फिर शाम में 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, महाआरती, रंगोली, कैंडल बलून (make a wish) और पुष्कर अभिषेक होगा. इसके बाद शाम के 7 बजे वीणाकैसेट्स कल्चरल प्रोग्राम मेला ग्राउंड के स्टेज पर और सरोवर पर फ़ायर वर्क (fire works) होगा.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुआ पशुधन मेला, उन्नत नस्लों का लगा जमावड़ा
सुरक्षा के हैं पुख़्ता इंतेज़ाम-
प्रशासन ने मेले की सुरक्षा के मद्देनज़र कड़े इंतेज़ाम किए हैं. एसपी के अनुसार मेले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए इस बार 2500 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया गया है. इसके अलावा ट्रैफ़िक कंट्रोल की भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन की कोशिश है कि दुनियाभर में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला सकुशल आयोजित किया जा सके. तो आइये देखते हैं इस मेले की कुछ झलकियां....
Share your comments