आज के समय में देश के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. भारी संख्या में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं. इसी बीच, राजस्थान के सरकारी विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने अकाउंटेंट व एक अन्य पद पर कई भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक कैंडिडेट योग्यता, उम्र की सीमा व अन्य जरुरी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विभाग की तरफ से इस वैकेंसी के संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. आइये जानें इस जॉब के लिए आवेदन करने से पहले युवाओं को किन किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतने पद पर वैकेंसी
आरएसएमएसएसबी ने तहसील राजस्व लेखाकार व कंप्यूटर (संगणक) के पद पर कुल 781 भर्तियां निकाली हैं. इसमें से तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 और कंप्यूटर (संगणक) के लिए 583 पद निर्धारित हैं. संगणक पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास गणित/अर्थशास्त्र विषय में बैचलर डिग्री के साथ एबीसी/ओ लेवल सर्टिफिकेट या आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर के अलावा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डेटा प्रिपरेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा अनिवार्य है. वहीं, कैंडिडेट को देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानकारी भी होनी चाहिए.
राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना जरुरी
इसके अलावा, तहसील राजस्व लेखाकार के पद पर आवेदन करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया नई दिल्ली/इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट कोलकाता से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण होना चाहिए. इसके अलावा, कैंडिडेट के पास नाइलिट ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिग्री/डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है. इसके साथ देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी इस जॉब के लिए जरुरी है.
सामान्य/ओबीसी कैटगरी के कैंडिडेट को आवेदन की फीस 600 रुपये देनी है. वहीं, ओबीसी एनसीएल के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 400 रुपये निर्धारित है. इसके अलावा, एससी/एसटी कैटगरी से जुड़े कैंडिडेट को आवेदन की फीस 400 रुपये देनी है. आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई, 2023 से शुरू होगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Share your comments