1. Home
  2. ख़बरें

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब 150 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली!

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए अब 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. योजना के तहत 27 लाख परिवारों को मुफ्त सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे करीब 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और बिजली बिल शून्य हो जाएगा.

KJ Staff
Rajasthan government scheme
Rajasthan Government Scheme 2025

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने फैसला किया है कि अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. पहले यह सुविधा केवल 100 यूनिट तक सीमित थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और अन्य मंत्रियों ने बताया कि इस योजना को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा.

इसका मकसद यह है कि लोग सौर ऊर्जा का उपयोग करके न केवल खुद को बिजली दें बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन में भी योगदान दें. सरकार का मानना है कि इस कदम से आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा और राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.

उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा

राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 1 करोड़ 4 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. अब वे हर महीने 150 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल बिना बिल चुकाए कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस योजना का लाभ सभी रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को मिलेगा. इससे आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम होगा और वे बचाए गए पैसों को दूसरी जरूरतों में खर्च कर पाएंगे.

बजट में हुई थी घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2025-26 के बजट में इस योजना का ऐलान किया था. सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा से जुड़ें. जिन परिवारों के घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे. इससे हर उपभोक्ता तक योजना का लाभ पहुंच सकेगा.

मुफ्त लगाए जाएंगे सोलर पैनल

राज्य सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत 27 लाख परिवारों को सोलर पैनल लगाने का फायदा मिलेगा. जिनका औसत मासिक उपभोग 150 यूनिट से अधिक है, उनके घरों की छत पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर वित्तीय सहायता देंगी. केंद्र सरकार प्रति संयंत्र ₹33,000 और राज्य सरकार ₹17,000 देगी. यानी उपभोक्ता को कोई खर्च नहीं करना होगा.

बिजली बिल होगा शून्य

इस योजना से परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा. जिनके घरों में 1.1 किलोवाट का सोलर संयंत्र लगेगा, उन्हें 150 यूनिट तक बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा. इससे लाखों परिवारों का मासिक बिजली खर्च शून्य हो जाएगा. इसके साथ ही करीब 3,000 मेगावाट अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता भी राज्य में जुड़ जाएगी.

किसे मिलेगा लाभ?

इस योजना में दो तरह के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा:

  1. 150 यूनिट से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवार - इन्हें घर की छत पर मुफ्त 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल दिए जाएंगे.

  2. 150 यूनिट से कम उपभोग करने वाले परिवार - ऐसे 11 लाख परिवारों को भी छत उपलब्ध होने पर मुफ्त रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

English Summary: Rajasthan government scheme 150 units free electricity free solar panels for farmers and households Published on: 01 September 2025, 12:54 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News