1. Home
  2. ख़बरें

सरकार की इस योजना से जुड़े लोगों को 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, पढ़ें पूरी डिटेल्स

राजस्थान की आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें उन्होंने गैस सिलेंडर (Gas cylinder) से लेकर अन्य कई सुविधाओं के बारे में बताया है. इस खबर में जानें पूरी जानकारी...

लोकेश निरवाल
500 रुपए का हुआ गैस सिलेंडर
500 रुपए का हुआ गैस सिलेंडर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 फरवरी के दिन 11 बजे विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश किया था. जिसमें राज्य के किसान भाइय़ों से लेकर व अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को पेश किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि इस बजट में राज्य के सभी लोगों को गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर राहत दी गई है.

दरअसल, गैस सिलेंडर की कीमत को अब सरकार ने कम करने का फैसला लिया है. तो आइए जानते हैं कि गैस सिलेंडर की कीमत क्या होगी और किन्हें मिलेगी यह सुविधा...

500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

अब राजस्थान की आम जनता को गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में उपलब्ध होगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह सुविधा सिर्फ राज्य के उन्हीं लोगों को प्राप्त होगी, जो अप्रैल 2023 से उज्जवला योजना से जुड़े हैं. देखा जाए तो अकेले जयपुर शहर से 2,65,354 लोगों को तो वहीं ग्रामीण में 2,35,635 लोगों के पास उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त है. ऐसी स्थिति में अब सरकार के बजट से इन सभी लोगों को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा. लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि सरकार की इस योजना का तहत राज्य के सिर्फ 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे.

मिलेंगी अन्य कई सुविधाएं

राजस्थान बजट में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की है. ताकि लोगों की आर्थिक रूप से मदद की जा सके. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए सीएम ने उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क देने के साथ महिलाओं के लिए बसों में किराए पर 50% छूट का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: कृषि से लेकर कोरोना तक, जानें राजस्थान बजट की बड़ी बातें

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में बहुत जल्द मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जाएगी.

English Summary: Rajasthan Budget 2023: People associated with this government scheme will get gas cylinder for Rs 500 Published on: 12 February 2023, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News