1. Home
  2. ख़बरें

Rajasthan Budget: कृषि से लेकर कोरोना तक, जानें राजस्थान बजट की बड़ी बातें

बजट में, किसानों, महिलाओं, लंपी वायरस, कोरोना वायरस को लेकर तमाम घोषणाएं की गई हैं...

मोहम्मद समीर
राजस्थान बजट- 2023
राजस्थान बजट- 2023

आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने विधान सभा में अपनी सरकार का अंतिम बजट (Rajasthan Budget 2023) पेश किया. बजट के दौरान पहले मुख्यमंत्री मे ग़लती से पुराना बजट पढ़ दिया जिस पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. बहरहाल हम जानते हैं कि इस बजट की प्रमुख बातें क्या हैं.

किसानों के लिए बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 लाख किसानों के लिए फ़्री बिजली का एलान किया. सीएम ने मुफ़्त बीज की भी घोषणा की. 23 लाख कृषकों को फ़्री बीज किट, 8 लाख किसानों को संकर बाजरा के मिनी किट बांटने की घोषणा, कृषि कल्याण कोष का बजट 500 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़, युवा किसानों को 1000 ड्रोन ख़रीदने के लिए 4-4 लाख रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा आदि का ज़िक्र इस बजट में किया गया है. इसके अलावा किसान अब अपने मोबाइल में एप के ज़रिये ख़ुद से गिरदावरी कर पाएंगे. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना भी लागू की जाएगी, इस पर 750 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे. इस योजना से 20 लाख पशुपालकों को फ़ायदा होगा. इंदिरा रसोई में अब बाजरे को भी शामिल किया जाएगा. लंपी वायरस से मारे गए पशुओं के पालकों के लिए बजट में प्रावधान किया गया, इसके तहत हर पशुपालक को दो पशु की मौत पर प्रत्येक पशु के हिसाब से 40 हज़ार रुपये का मुआवज़ा मिलेगा.

कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए-

सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की कि कोरोना के कारण जो बच्चे-बच्चियां अनाथ हुए हैं, उनके बालिग़ होने पर उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.

निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में सिलेंडर!

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना की शुरुआत करते हुए सीएम ने उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक बिजली निःशुल्क की. बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे.

बजट की बड़ी बातें

  • महिलाओं के लिए कई घोषणाओं का ज़िक्र करते हुए गहलोत ने रोडवेज़ बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50% छूट का एलान किया.

  • युवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क बनाया गया है, इसके लिए बस एक बार निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना होगा.

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नापूर्णा फ़ूड पैकेट योजना शुरू होगी, इसके तहत 1 करोड़ NFSA परिवारों को हर महीने उपलब्ध करवाए जाने वाले पैकेट में 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः इस बजट से कृषि क्षेत्र को उम्मीद

  • मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में और 1000 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कही.

  • महंगाई के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा

English Summary: know all about Rajasthan budget 2023 Published on: 10 February 2023, 06:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News