राजस्थान के 12वीं के आर्ट्स के छात्र लम्बे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतज़ार आखिरकार ख़त्म हुआ. क्योंकि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजों के बाद.
अब आर्ट्स के छात्रों का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Board Result 2022: 12वीं के छात्रों का जारी हुआ रिजल्ट, जानें किसने मारी बाजी
बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या की बात की जाये तो वे 6 लाख रही और उनमें से कुल 96.33 फीसद छात्र पास हुए.
राज्य के शिक्षा मंत्री का बयान
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर सूचना देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने कहा, "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12.15 पर घोषित किया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं."
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए राजस्थान सरकार ने आधिकारिक रूप से दो वेबसाइट बनाई हैं जिसमें rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in हैं. इन आधिकरिक वेबसाइट पर जा कर के छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments