1. Home
  2. ख़बरें

Raipur News: ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का शुभारंभ, किसानों को फसल बीमा योजना की पॉलिसी का किया गया वितरण

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान किसानों को फसल बीमा योजना की पॉलिसी का वितरण भी किया.

अनामिका प्रीतम
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा पॉलिसी वितरण का महा अभियान ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ का शुभारंभ 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ में किया गया. खुद राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय से किसानों को पॉलिसी का वितरण कर ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा की जायेगी वितरित

बता दें कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत पॉलिसी दी गई. इसके साथ ही 15 फरवरी से जिला स्तर पर सांसदविधायक या कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित कृषकों को कुल 2 लाख 23 हजार 873 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत कुल 13 हजार 487 कृषकों को पॉलिसी बीमा कंपनी द्वारा वितरित की जायेगी.

क्या है ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत विपरीत मौसमीय परिस्थितियों से फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यापक फसल बीमा आवरण प्रदान किया जाता है. इन योजनाओं में अनाजदलहनतिलहन एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है. अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Millet Carnival: रायपुर में 'छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल' का आयोजन, नामी गिरामी शेफ मिलेट से बने नए रेसिपी की देंगे जानकारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 1191.06 करोड़ के बदले दावा राशि 6235.24 करोड़ रूपए का भुगतान पात्र कृषकों को किया गया है. मौसम रबी वर्ष 2021-22 अंतर्गत कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि 17.90 करोड़ रूपए के विरूद्ध राशि 382.10 करोड़ रूपए का दावा भुगतान कृषकों को किया गया है.

English Summary: Raipur News: “Meri policy mere haath” program launched, crop insurance policy distributed to farmers Published on: 16 February 2023, 01:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News