1. Home
  2. ख़बरें

पंजाब में बारिश से फसल बर्बाद, किसान उदास

पंजाब देश का बड़ा धान उत्पादक राज्य है. यहाँ धान की अगेती फसल लगाई जाती है. लेकिन इस बार अधिक बारिश के चलते पंजाब में कई स्थानों पर फसल बर्बाद हुई है. लगातार पिछले 3 दिनों से भारी बारिश से धान व कपास की फसल बर्बाद हो गई है. बारिश और इसके साथ चली तेज हवाओं ने धान की अग्रिम फसल 126 और 1509 जोकि लगभग पाक चुकी थी. इस फसल को बुरी तरह गिरा दिया है.

पंजाब देश का बड़ा धान उत्पादक राज्य है. यहाँ धान की अगेती फसल लगाई जाती है. लेकिन इस बार अधिक बारिश के चलते पंजाब में कई स्थानों पर फसल बर्बाद हुई है. लगातार पिछले 3 दिनों से भारी बारिश से धान व कपास की फसल बर्बाद हो गई है. बारिश और इसके साथ चली तेज हवाओं ने धान की अग्रिम फसल 126 और 1509 जोकि लगभग पाक चुकी थी. इस फसल को बुरी तरह गिरा दिया है. खेतों में पानी भरने से धान की यह किस्म पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. इसी के साथ धान की सभी किस्में जिनको अभी फूल और फल आ रहे थे वः भी बुरी तरह से बर्बाद हो रही है.

पंजाब में धान और कपास की फसल के बर्बाद होने से किसान काफी परेशान हैं. इसके साथ ही कपास की फसल तकरीबन तबाह हो चुकी है. इस मौके  जायजा लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के प्रांतीय जनरल सचिव जगमोहन सिंह पटियाला,  सचिव डाक्टर दर्शन पाल, जिला पटियाला के प्रधान जंग सिंह भटेड़ी और जिला जनरल सचिव सुच्चा सिंह डकौंदा पहुंचे. हालातों का जायजा लेने के बाद पंजाब सरकार और पटियाला प्रशासन से मांग की है कि फसलों के हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तत्काल विशेष गिरदावरी करवाई जाए.

English Summary: Rainfall in rain in Punjab, farmers sad Published on: 25 September 2018, 02:40 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News