पंजाब के लुधियाना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पीएयु कृषि मेला 2018 में कृषि जागरण की टीम ने हिस्सा लिया| इस तीन दिवसीय मेले में कृषि उत्पादों से जुडी तकनीक, बीज, खाद, कीटनाशक, ट्रेक्टर, कम्बाइन, रोटावेटर, गन्ना हार्वेस्टर,और कई कृषि उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने भी भाग लिया| इस कृषि मेले में हजारों की संख्या में किसानों ने कई कंपनियों के उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की मुख्य रूप से इस कृषि मेले में कृषि मशीनों की ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया महिंद्रा, राज स्प्रे,सोनालिका,और कई मशीनरी कंपनियों ने इस कृषि मेले में हिस्सा लिया| इस मेले में सभी कम्पनियों ने अपने उत्पादों के प्रदर्शनी की और किसानों को मशीनों के सभी तकनीक और प्रयोग करने की शानदार प्रदर्शनी की|
इस कृषि मेले में पंजाब और हरयाणा के सभी किसानों को पराली को जला देने की समस्या को देखते हुए कई तरह की आधुनिक मशीनों को भी इस कृषि मेले में प्रदर्शनी के लिए लाया गया है जिससे पराली को जलाने की जगह पर जुताई कर मिटटी में वापस डालने वाले आधुनिक ह्यड्रोलिक प्लाऊ, रोटावेटर और महिंद्रा ट्रेक्टर जैसे कई कृषि उपकरण उपलब्ध रहे| राज स्प्रे के कई आधुनिक स्प्रेयर ने भी किसानों का ध्यान आकर्षित किया और किसानों ने भी राज स्प्रे के स्टाल पर जा कर जानकारी प्राप्त की|
मेले की तीसरे दिन मौसम के ख़राब हो जाने के साथ साथ भारी बारिश की वजह से मेले में किसानों के आवगमन बाधित रही और कई कंपनियों के भी स्टाल खाली रहे पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के स्टाल्स भी खाली रहे|
Share your comments