भारतीय रेलवे अपनी सुविधा को और सुचारू रूप से चलाने के लिए आधुनिक तकनीकों का लगातार इस्तेमाल करती आई है. इन आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से यात्रियों को भी सुविधा होती है और ट्रेनों को सुरक्षित व समय बद्ध तरीके से चलाने में भी मदद मिलती है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसके मद्देनजर रेलवे को कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा है.
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल पर स्थित मऊ-शाहगंज खण्ड के सठियाँव-आज़मगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम करने जा रही है. ऐसे में रेलवे ने इन रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया है. ताकी रेलवे द्वारा परिचालन को सुगम बनाने और यात्रियों को यात्रा में कोई दिक्कत ना हो.
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे इन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम 10 जनवरी तक करेगी. इसमें 28 दिसंबर, 2022 से 07 जनवरी, 2023 तक प्री-नान इण्टरलॉक और 08 से 10 जनवरी, 2023 तक नान-इंटरलॉक के काम किए जायेंगे.
यही वजह है कि इन रूटों से जाने वाले ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जबकि कई ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन एवं शार्ट टर्मिनेशन का भी निर्णय लिया गया है. ऐसे में अगर आप भी इन रूटों से इस दौरान यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार जरूर पता कर लें.
इस आसान तरीके से ट्रेन स्टेटस करें चेक
आप ट्रेन के कैंसल,रीशेड्यूल और डायवर्ट का स्टेटस चेक करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर इसकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं. इसमें रेलवे द्वारा विभिन्न राज्यों के रूट्स की अलग-अलग कारणों से रद्द की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई होती है.
ये भी पढ़ेंः रविवार को रेलवे ने कैंसल की लगभग 250 ट्रेनें, सफर करने से पहले ऐसे चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
इसके अलावा सफर करने से पहले रेलवे यात्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी अपने ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसल, रीशेड्यूल और डायवर्ट की जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने ट्रेन का स्टेटस यहां से भी enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ जान सकते हैं.
Share your comments