1. Home
  2. ख़बरें

पहली बार यूपी में सरकार खरीदेगी मक्का, MSP पर तय हुआ रेट, 31 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार रबी सीजन की मक्का फसल की सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू की है. 15 जून से 31 जुलाई तक 22 जिलों में यह खरीदी होगी. पंजीकरण जरूरी है और भुगतान सीधे आधार लिंक्ड बैंक खाते में भेजा जाएगा.

लोकेश निरवाल
यूपी के 22 जिलों में शुरू हुई मक्का की सरकारी खरीद, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
यूपी के 22 जिलों में शुरू हुई मक्का की सरकारी खरीद, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य (Image Source: Freepik)

उत्तर प्रदेश के मक्का किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ी और राहत भरी पहल की है. राज्य सरकार ने पहली बार रबी सीजन की मक्का फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधे किसानों से खरीदने का फैसला लिया है. यह खरीदी 15 जून से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी.

इस योजना के तहत सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों से मक्का की खरीदी की जाएगी. सरकार किसानों से 2225 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदेगी. यह पहल किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब मूल्य दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

इन जिलों में होगी खरीदी

प्रदेश के 22 जिलों में यह खरीद केंद्र खोले गए हैं. इनमें हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या और मिर्जापुर शामिल हैं.

रजिस्ट्रेशन जरूरी

मक्का बेचने के लिए किसानों को पहले fcs.up.gov.in पोर्टल या UP KISAN MITRA मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. केवल पंजीकृत किसानों से ही खरीदी की जाएगी और उन्हें ही MSP का लाभ मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अपने एक्टिव मोबाइल नंबर से प्रक्रिया पूरी करनी होगी, क्योंकि उसी पर भेजे गए OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन मान्य होगा. इसके अलावा, किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और वह NPCI पोर्टल पर मैप्ड व एक्टिव होना चाहिए.

भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था

मक्का बेचने वाले किसानों को भुगतान पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के जरिए सीधे आधार लिंक्ड बैंक खातों में किया जाएगा. सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी व्यवस्था भी लागू की है.

सहायता के लिए संपर्क करें

अगर किसी किसान को सहायता की आवश्यकता हो या कोई समस्या हो, तो वह टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वे अपने जिले के खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं.

यह योजना यूपी सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिससे मक्का किसानों को बड़ा आर्थिक संबल मिलेगा.

English Summary: Rabi Season crop UP government buy maize rate has been fixed on MSP register by July 31 latest news update Published on: 16 June 2025, 03:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News