1. Home
  2. ख़बरें

गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए PUSA ने जारी की एडवाइजरी, जल्द से जल्द से काम करने की दी सलाह

Advisory for Farmers: कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की खेती करने वाले किसानों को सलाह दी है की अगर उनकी फसल 21 से 25 दिन की हो चुकी है, तो वे मौसम को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सिंचाई कर दें.

बृजेश चौहान
गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए PUSA ने जारी की एडवाइजरी.
गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए PUSA ने जारी की एडवाइजरी.

पूसा के कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन किसानों की फसल 21 से 25 दिन की हो चुकी है, तो वे अगले पांच दिनों में मौसम की संभावना को ध्यान में रखते हुए सिंचाई कर दें. याद रहे की सिंचाई करने के तीन-चार दिनों बाद ही उर्वरक की दूसरी मात्रा डालें. एडवाइजरी में किसानों को तापमान का ख्याल रखते हुए पछेती गेहूं की बुवाई अतिशीघ्र करने की भी सलाह दी गई है.

एडवाइजरी के मुताबिक, किसान बीज दर 125 किलो प्रति हेक्टेयर रखें. बुवाई से पूर्व बीजों को बाविस्टिन @ 1.0 ग्राम या थायरम @ 2.0 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें. इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को एचडी 3059, एचडी 3237, एचडी 3271, एचडी 3369, एचडी 3117, डब्ल्यूआर 544 और पीबीडब्ल्यू 373 जैसी उन्नत किस्मों की बुआई करने की भी सलाह दी है.

खेतों में दीमक से ऐसे निपटें 

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया है कि जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो, किसान उनमें क्लोरपाईरिफास (20 ईसी) @ 5.0 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से पलेवा के साथ या सूखे खेत में छिड़क दें. नाइट्रोजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 80, 40 व 40 किलो प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए. देर से बोई गई सरसों की फसल में विरलीकरण तथा खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें. औसत तापमान में कमी को मद्देनजर रखते हुए सरसों की फसल में सफेद रतुआ रोग की नियमित रूप से निगरानी करें.

खरपतवार के लिए करें ये काम

बता दें कि गेंहूं की फसल में रबी के सभी खरपतवार जैसे बथुआ, प्याजी, खरतुआ, हिरनखुरी, चटरी, मटरी, सैंजी, अंकरा, कृष्णनील, गेहुंसा, तथा जंगली जई आदि खरपतवार लगते हैं.इनकी रोकथाम निराई गुड़ाई करके की जा सकती है. हालांकि, आप रसायनों का इस्तेमाल करके भी इन्हें खत्म कर सकते हैं. इसके लिए 3.3 लीटर पेंडामेथेलिन 30 ई सी को 800-1000 लीटर पानी में मिलकर फ़्लैटफैन नोजिल से प्रति हैक्टर की दर से छिड़काव करें. ऐसा बुवाई के एक-दो दिन बाद करें, जिससे खेते में खरपतवार पैदा नहीं होंगी. 

English Summary: PUSA issued advisory for farmers cultivating wheat advised to irrigate their crop soon Published on: 14 December 2023, 12:51 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News