Pure ePluto 7G Pro EV launched: अब बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं. लोगों के द्वारा इन वाहनों को बहुत ही तेजी से पसंद किया जा रहा है. सड़कों पर अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों (Petrol-Diesel Vehicles) की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आती हैं. अगर आप भी बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike in the Market) को खरीदने के लिए जा रहे हैं. तो यह खबर जरूर पढ़ें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हैदराबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Hyderabad based Electric two-wheeler) की कंपनी प्योर ईवी ने बाजार में अपनी ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. जोकि ग्राहकों के लिए बेहद ही किफायती है. कंपनी के द्वारा इस बाइक की बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ताकि लोगों को समय पर यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Electric Scooter) मिल सके.
इप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स (Features of Epluto 7G Pro Electric Scooter)
-
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को तीन कलर के साथ पेश किया है. मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट कलर है.
-
इसमें आपको एलईडी हेडलैंप (LED Headlamp) और साथ ही गोल एलईडी डीआरएल (Round Led DRL) भी दिए जाएंगे.
-
ग्राहकों को इसमेंAIS 156 सर्टिफाइड 3kWh की बैटरी उपलब्ध होंगी. जिसमें 1.5kW इलेक्ट्रिक मोटर की सुविधा होगी.
-
Pure ePluto 7G Pro EVस्कूटर 100-150 किलोमीटर की रेंज के साथ दौड़ेगा.
ये भी पढ़ें: खेती-किसानी के लिए टॉप-5 कृषि उपकरण, इनके इस्तेमाल से काम होगा सरल
इप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
भारतीय बाजार में इप्लूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Epluto 7g Pro Electric Scooter Price) आम लोगों के बजट के मुताबिक तय की गई है. जो कि लगभग 1 लाख रुपए से भी कम है. ईप्ल्यूटो 7G प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 94,999 रुपये तक है, जो कि एक्स-शोरूम बताई गई है.
Share your comments