भारत सरकार आए दिन देश के किसान भाइयों की आर्थिक रुप से मदद करने के लिए अपनी योजना में बदलाव कर उनकी सहायता करती रहती है. राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की स्कीम (Central Government Scheme) को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करती है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने खुशखबरी दी है.
मूल्य पर खरीद की पंजीयन प्रक्रिया शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य सरकार ने 1 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक किसानों की चना मसूर सरसों की फसलों को समर्थन मूल्य (support price) पर खरीदी करने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने लगातार तीन ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था (free registration system) ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर ऐसे ही जनपद पंचायत और तहसील कार्यालयों में सुविधा केंद्रों पर एवं सहकारी समितियों व विवरण संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों के साथ एमपी किसान एप पर साथ ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं साइबर कैफे से शुल्क पंजीयन करा सकते हैं.
ये भी पढेंः रबी सीजन की चना, मसूर, मटर और सरसों के बीज पर उठाएं 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ
मंत्री पटेल ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि चना की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रदेश के सभी जिलों में, मसूर फसल की 37 जिलों में और सरसों फसल की खरीदी 39 जिलों में की जाएगी. मंत्री पटेल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार उनकी फसलों का एक-एक दाना सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है आप तो सिर्फ अपना पंजीयन कराएं और केंद्रों पर आए और अपनी फसल का मूल्य पाएं.
Share your comments