PSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए पंजाब सरकार नौकरी लेकर आई है. पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पीएसएसएसबी ने राज्य में सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली है. इन पदों में आवेदन के लिए आप पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
पीएसएसएसबी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है, हालांकि, फीस जमा करने के लिए 27 तारीख तक छूट दी प्रदान की गई है.
पदों की संख्या
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कुल 70 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इनमें से 2 पद सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए रक्षित है. 1 खाली पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए और अन्य 67 पोस्ट स्टेनोटाइपिस्ट के लिए हैं.
फीस
इस परीक्षा के लिए सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपये और एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
आवेदन की प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने वालो को पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक कर वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें. इसके बाद वहां पर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
Share your comments