1. Home
  2. ख़बरें

किसान आंदोलनः दिल्ली में कई जगह इंटरनेट बंद, किसान नेताओं ने की शांति की अपील

ट्रैक्टर परेड को गणतंत्र दिवस के दिन नियंत्रण से बाहर होता देख सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. दरअसल हिंसा को रोकने तत्काल प्रभाव से कई जगहों पर अस्थायी रूप से इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरनेट सेवा उन जगहों पर बंद की गई है, जहां से भारी तोड़फोड़ और उपद्रव की खबरे आ रही थी, इनमें सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई बॉर्डर का नाम शामिल है.

सिप्पू कुमार

ट्रैक्टर परेड को गणतंत्र दिवस के दिन नियंत्रण से बाहर होता देख सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. दरअसल हिंसा को रोकने तत्काल प्रभाव से कई जगहों पर अस्थायी रूप से इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरनेट सेवा उन जगहों पर बंद की गई है, जहां से भारी तोड़फोड़ और उपद्रव की खबरे आ रही थी, इनमें सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई बॉर्डर का नाम शामिल है.

इंटरनेट बंद

इस बारे में गृह मंत्रालय ने कहा है कि इंटरनेट की सेवाओं को इन स्थान पर अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है. बता दें कि किसानों की ट्रैक्टर परेड दिल्ली की सड़कों भयावह रूप ले चुकी है. चारों तरफ भारी उत्पात मचाया जा रहा है. राजधानी में इस समय डर का माहौल है.

हिंसक हुआ आंदोलन

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने शांति के साथ ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही थी, लेकिन आज सुबह से ही उनका प्रदर्शन हिंसक रहा. अलग-अलग सीमाओं से पुलिस के साथ मारपीट की खबरे अभी तक आ रही है. सबसे अधिक नुकसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और आईटीओ पर हुआ है, जहां पुलिस के जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. 

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

हिंसा को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े विपक्षी नेताओं ने उसकी निंदा की है. इस बारे में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि “हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!.”

किसान नेताओं की अपील

वहीं दूसरी तरफ किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी ट्वाट कर कहा है कि “सभी साथियों से अपील है कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा निर्धारित रूट पर ही परेड करें. उससे अलग होने से आंदोलन को सिर्फ नुकसान ही होगा. शांति ही किसान आन्दोलन की ताकत है, शांति टूटी तो सिर्फ आंदोलन को नुकसान होगा.

English Summary: Protesting farmers enter Red Fort; internet services suspended Published on: 26 January 2021, 04:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News