1. Home
  2. ख़बरें

मुजफ्फरपुर में प्रगतिशील किसानों की बैठक, प्राकृतिक खेती को लेकर बनाई गई रणनीति

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी में आत्मा सभागार में प्रगतिशील किसानों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. 750 हेक्टेयर भूमि पर 15 क्लस्टर के माध्यम से केला, लीची, आम, हल्दी आदि फसलों की प्राकृतिक खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

KJ Staff
Progressive Farmers
मुजफ्फरपुर में प्रगतिशील किसानों की बैठक

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी स्थित कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में प्रगतिशील किसानों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता आत्मा के उप निदेशक बिनोद कुमार ने की, जबकि संचालन प्राकृतिक खेती संभाग के नोडल अधिकारी कुणाल सिंह ने किया.

बैठक में कुणाल कुमार ने बताया कि सरकार अब प्राकृतिक खेती (नेचुरल फॉर्मिंग) को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है. इस उद्देश्य से सरकार किसानों को आवश्यक सहयोग और प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी. केला, लीची, आम, हल्दी, ओल और मोटे अनाज को इस योजना में प्राथमिकता दी गई है.

एक हालिया शोध के अनुसार, जिले में अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर को प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने वाले जिलों में चयनित किया गया है.

जिले में प्राकृतिक खेती के लिए 750 हेक्टेयर भूमि पर कार्य किया जाएगा, इसके लिए मुजफ्फरपुर में 15 क्लस्टर बनाया जाएगा. एक क्लस्टर में 50 हेक्टेयर जमीन पर 125 किसान प्राकृतिक खेती करेंगे. 750 हेक्टेयर में खेती करने का लक्ष्य रखा गया है.

English Summary: progressive farmers in Muzaffarpur strategy made for natural farming Published on: 05 May 2025, 10:34 AM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News