फूलों की खेती कर किसान अच्छा पैसा कमा सकते है। झरबेरा, कैप्सिकम उत्यादि फूलों की बाजार में अच्छी मांग है जिसके चलते इनकी कीमतें भी अच्छी मिलती हैं। ये उक्त बातें एग्री हॉर्टी प्रदर्शनी में हॉर्टीकल्चर विशेषज्ञ डा. सुरेश धूमल अपने संबोधन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा की फूलो का बहुत अच्छा बाजार है। कुछ ऐसे भी फूल है, जिन्हे आप अपने घर के अंदर उगा सकते हैं। फूलों की खेती करते समय मिट्टी की जांच कराना बहुत आवश्यक होती है, साथ ही खाद पानी का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। पॉली हाउस में फूलों का उद्पादन बड़े स्तर पर हो रहा है।
पॉली हाउस का बड़ा फायदा यह होता है कि आप फूलों के उपयुक्त वातावरण मुहैया करवा सकते हैं। बताते चलें कि एग्री हॉर्टी प्रदर्शनी प्रति वर्ष ग्रेटर नोएडा में आयोजिक की जाती है जिसमें अनेक किसानों सहीत कई कंपनियां भाग लेती हैं।
Share your comments