देश में रबी फसलों की कटाई अब लगभग शुरू हो गई है. इसके साथ ही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य/MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे है. लेकिन, जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार ने गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. गेहूं और सरसों की खरीद के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. किसान जल्द ही अपनी फसल सरकार को MSP पर बेच पाएंगे.
दरअसल, ये ऐलान हरियाणा सरकार ने किया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी प्रदेश की मंडियों में MSP पर सरसों की खरीद होगी, जो 26 मार्च 2024 से शुरू होगी. जबकि, गेहूं की MSP पर खरीद 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने सरसों और गेहूं की खरीद के लिए तैयारी पूरी कर ली है और खरीद केंद्र भी तैयार किए गए हैं.
किसान भाईयों राम-राम 🙏🏼
— Jai Parkash Dalal (मोदी का परिवार) (@JPDALALBJP) March 18, 2024
पहले की तरह प्रदेश की मंडियों में M.S.P. पर सरसों की खरीद 26 मार्च 2024 से व गेहूँ की खरीद 01 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। जय किसान 🌾
सरसों-गेहूं पर कितना है MSP?
एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य एक गारंटी है, जिसके तहत सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है. इसका उद्देश्य किसानों को फसल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच नुकसान से बचाना है और उन्हें सुरक्षित मूल्य प्राप्त करने में मदद करना है. इस वर्ष केंद्र सरकार ने सरसों के लिए 5,656 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य/MSP तय किया है. जबकि, गेहूं के लिए MSP 2,275 रुपये प्रति क्विंटल है.
ये भी पढ़ें: नए किसान ऐसे कराएं PM Kisan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन, 6 स्टेप्स में पूरा होगा प्रोसेस
मंडियों में नहीं मिल रहा सही दाम
बता दें कि देशभर की मंडियों में गेहूं के दाम में तो तेजी बनी हुई है. लेकिन, सरसों को कम दाम मिलने से किसान परेशान नर आ रहे हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, गेहूं को MSP से दोगुना दाम मिल रहा है. गेहूं का दाम 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, सरसों MSP से कम कीमत पर बिक रही है. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में किसान जल्द से जल्द सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Share your comments