भाजपा का किसान कल्याण सम्मलेन आयोजित
भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने आयोजित एक किसान कल्याण सम्मेलन में कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है जिसमें किसानों और खेती को प्रथमिक्ता दी गई है... शुक्रवार को देवबंद के देवीकुंड रोड स्थित बैंक्वट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्यामवीर त्यागी ने कहा कि चावल के एसएमपी पर डेढ़ गुना वृद्धि इसका प्रमाण है... उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में गन्ने की बम्पर पैदावार के बाद विषम परिस्थितियों में भी चीनी मिलों का साथ दिया... क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करना है इसलिए 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेद्र मोदी सरकार का पुनर सत्ता में आना जरूरी है जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, मानवीरसिंह, राजकुमार त्यागी व शिवराज रोड के कार्यकर्ताओं ने मिशन 2019 की तैयारी में जोरशोर से जुटने का आहवान किया...
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह व संचालन डॉ महेंद्र सैनी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज त्यागी ने किया। सम्मेलन अनिरूद्ध त्यागी, सनोज जुड्डा, डा. उपेंद्र सिंह, गजराज राणा, विपिन सिरोही, अमित त्यागी, चौधरी परविंदर, नकली सिंह, सुभाष प्रधान, तेल्लूराम, विपिन गर्ग, विक्की त्यागी आदि मौजूद रहे।
Share your comments