Stray Animals: सर्दियों में सबसे अधिक अंडों की खपत होती है. क्योंकि ठंड के मौसम में शरीर को सबसे अधिक प्रोटीन देने का काम अंडा करता है. लेकिन देखा जाए तो इस सर्दी के मौसम में अंडों का उत्पादन कम हो रहा है, जिसका असर पोल्ट्री किसानों पर देखने को मिलता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में महाराष्ट्र में अंडों का उत्पादन (Egg production in Maharashtra) कम हो रहा है. देखा जाए तो राज्य में ऐसी स्थिति बन चुकी है कि अंडों की कमी को पूरा करने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु और अन्य कई शहरों से अंडे मंगवाए जा रहे हैं. अंडों के संकट को दूर करने के लिए राज्य के पशुपालन विभाग ने एक योजना तैयार की है. सरकार ने राज्य में पोल्ट्री किसानों के फार्म को लाभ पहुंचाने और साथ ही अंडों का उत्पादन (egg production) बढ़ाने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी.
21,000 रुपए तक मिलेगी सब्सिडी
राज्य में अंडों का उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की तरफ से हर एक जिले में पोल्ट्री फार्मिंग के लिए अनुदान दिया जाएगा. जो कुछ इस तरह से पशुपालकों को प्राप्त होगा. 1,000 पिंजरों के 50 सफेद लेघोर्न ब्रीड की मुर्गियां के लिए लगभग 21,000 रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध होगी. सरकार की इस राशि की मदद से पशुपालक भाई पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस को अच्छे से चला सकते हैं.
बाजार में अंडों की कीमत
महाराष्ट्र में जहां पहले अंडों की कीमत लोगों के बजट के मुताबिक थी. वहीं अब इनकी कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पहले 100 अंडे 500 रुपए तक मिल जाते थे. वहीं अब बाजार में 100 अंडे 575 रुपए तक मिल रहे हैं. अगर आप थोक में अंडे को खरीदते हैं, तो आपको एक अंडे का पीस करीब 7 से 8 रुपए में मिलेगा. विभिन्न शहर में इनकी कीमत विभिन्न है.
ये भी पढ़ें: मुर्गी पालन की संपूर्ण जानकारी, इस प्रकार से व्यवसाय करने पर सर्द ऋतु में खिल उठेगी आपकी तिजोरी
ऐसे पाएं योजना का लाभ
अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी पशु विभाग में अपने सभी जरूरी कागजात के साथ संपर्क करना होगा. जहां से आप सरलता से योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
Share your comments