डाकघर एक ऐसी सरकारी बॉडी है, जिसमें खाता खोलना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. तभी ये आम जनता के निवेशकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
आए दिन पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आता है, ताकि निवेशकों का विश्वास उसपर बना रहे. इसमें लोग बचत खाता खोलकर भी अच्छा ब्याज कमा सकते हैं. ये ग्राहकों को अनुकूल सुविधाएं देती रहती है, लेकिन अब रुपये की निकासी को लेकर नियमों में कुछ बड़ा बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आपका भी खाता पोस्ट ऑफिस में है तो आपके लिए ये नियम जानने बेहद जरूरी है.
इन दिनों पोस्ट ऑफिस के नाम पर हो रहे फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. इसी वजह से इसे रोकने के लिए पोस्ट ऑफिस ने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. इसके अलावा भी पोस्ट ऑफिस ने कई बड़े बदलाव किए हैं, इसमें से ही एक निकासी नियमों में बदलाव भी है. इस लेख में हम निकासी के नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस ने रुपये की निकासी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब रुपये की निकासी की सीमा बढ़ा दी गई है. अब नए बदलाव के बाद आप 20000 रुपये की निकासी कर सकते है, इससे पहले ये 5000 रुपये ही थी. ऐसे में अगर आपका अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में है तो आपके लिए इस नियम को जानना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Post Office Jobs 2022: 10वीं पास वालों को बिना परीक्षा दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
निकासी के अलावा भी कई नियमों में हुआ बदलाव
शाखा पोस्टमास्टर द्वारा 50,000 रुपये से अधिक के किसी भी ग्राहक खाते के लेनदेन को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
अगर कोई खाताधारक रुपये से अधिक की निकासी करना चाहता है तो 10,000 रुपये की निकासी के लिए उन्हें ऑथेंटिफिकेशन की जरूरत होगी. बिना इसके कोई भी खाताधारक 10000 से अधिक रुपये की निकासी नहीं कर सकता है.
यही नहीं एकल-हाथ वाले डाकघरों में अधिक निकासी के लिए ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस को खत्म कर दिया गया है.
Share your comments