उज्बेकिस्तान में चल रहे एससीओ शिखर सम्मेलन 2022 में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड और यूक्रेन संकट की वजह से दुनिया में वैश्विक खाद्य आपूर्ति में कई तरह की दिक्कतें आई हैं, इसलिए एससीओ देशों को बाजरा उगाना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा सुपरफूड है जो दुनिया के खाद्य संकट को हल कर सकता है. साथ ही उन्होने ये भी कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के जरिए भरोसे का माहौल बनेगा और देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ेगा.
भारत बन रहा है मेडिकल टूरिज्म का हब
मेडिकल सेक्टर के बारे में मोदी ने बात करते हुए कहा कि अप्रैल 2022 में डब्ल्यूएचओ द्वारा गुजरात में ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन किया गया था. यह दुनिया का पहला और एकमात्र वर्ल्ड सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन है. इसके जरिए भारत मेडिकल टूरिज्म का हब बन रहा है.
ये भी पढ़ें: दूध के पैकेट को बिना खोले ही कर सकेंगे उसके खराब होने की पहचान, जानें पूरी खबर
जन केंद्रित विकास मॉडल पर कर रहे हैं फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि हम जन केंद्रित विकास मॉडल पर फोकस कर रहे हैं और साथ ही हम भारत में हर क्षेत्र में नई तकनीक का समर्थन कर रहे हैं. आज हमारे देश में 70,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी का बयान
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था के 7.5% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मुझे खुशी है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
Share your comments