1. Home
  2. ख़बरें

पीएम मोदीः 4 मिनी बजटों का हिस्सा होगा 2021 का बजट, कृषि और छोटे उद्योग पर फोकस

आने वाला बजट छोटे व्यापारियों एवं किसानों को केंद्र में रखकर बनाया जा सकता है. इस बात का संकेत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक बयान में दे दिया है. बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार 2020 में एक नहीं, कई आर्थिक पैकेज की घोषणा हुई. एक तरह से देखा जाए तो 2020 में कई तरह के मिनी बजट लाए गए जो किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हुए. इसी तरह 2021 का यह बजट भी चार-पांच मिनी बजटों का हिस्सा ही होगा.

सिप्पू कुमार
पीएम मोदी
पीएम मोदी

आने वाला बजट छोटे व्यापारियों एवं किसानों को केंद्र में रखकर बनाया जा सकता है. इस बात का संकेत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक बयान में दे दिया है. बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार 2020 में एक नहीं, कई आर्थिक पैकेज की घोषणा हुई. एक तरह से देखा जाए तो 2020 में कई तरह के मिनी बजट लाए गए जो किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हुए. इसी तरह 2021 का यह बजट भी चार-पांच मिनी बजटों का हिस्सा ही होगा.

नए दशक का नया बजट

देश की उज्जवल भविष्य की बात करते हुए मोदी ने कहा कि नए दशक की शुरूवात हो चुकी है, इसलिए इस बजट का महत्व आम नहीं बहुत खास होगा, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगा.

कृषि और छोटे उद्योगों पर फोकस

पीएम मोदी के भाषण के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि बजट में सरकार कृषि सुधारों के लिए खास कदम उठाएगी. इस बात के संकेत खुद सरकार ने भी बजट सत्र के पहले दिन दे दिया है. ध्यान रहे कि चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों पर बल दिया गया है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि पर जोर

पीएम मोदी के भाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण के उस रिपोर्ट को भी देखा जा सकता है, जिसमें कृषि को रोजगार एवं आजीविका के उत्तम श्रोत के रूप में देखा गया है. रिपोर्ट में उच्च पैदावार वाले बीजों के उपयोग, बीज प्रजातियों को बदलने की जरूरत और बीजों की जांच से उत्पादकता को बढ़ाने के तरीको का जिक्र किया गया है.

इन क्षेत्रों में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक सरकार कृषि क्षेत्र में पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी और पोल्ट्री उद्योग में बड़े कदम उठा सकती है. इसके साथ ही बागवानी समेत अन्य कृषि उपज व अन्य उत्पादों की मार्केटिंग के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

English Summary: pm modi said before budget satra 2021 Budget to be seen as part of four mini budgets Published on: 30 January 2021, 05:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News