1. Home
  2. ख़बरें

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी, 9.4 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी की, जिसमें 9.4 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. प्रत्येक किसान को 2000 रुपये की यह किस्त डीबीटी के माध्यम से दी गई. इससे पहले, 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी.

KJ Staff
PM Narender Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की. महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान (PM-Kisan) की 18वीं किस्त जारी करते हुए, उन्होंने किसानों को बड़ी राहत दी और 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की. प्रत्येक किसान को 2000 रुपये की यह किस्त प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रदान की गई है. इससे पहले, 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, "नवरात्रि के इस पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है. देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं." उन्होंने महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में किसानों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है.

नमो शेतकारी महासम्मान योजना और FPOs को सौंपे गए प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री ने आगे जानकारी दी कि महाराष्ट्र की नमो शेतकारी महासम्मान योजना (Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana) के तहत 90 लाख से अधिक किसानों को करीब 1900 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही, सैकड़ों करोड़ रुपये के कृषि, पशुपालन और किसान उत्पादक संघ (FPOs) से जुड़े प्रोजेक्ट्स भी आज जनता को समर्पित किए गए हैं.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना नारीशक्ति को सशक्त कर रही है और महिलाओं को मजबूत बना रही है.

किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात

किसानों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से, आज 9200 किसान उत्पादक संघों (FPOs) को देश को समर्पित किया गया. इसके साथ ही, कृषि के लिए कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण किया गया, जो कृषि उत्पादों के भंडारण, प्रोसेसिंग और प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाएंगे. पीएम मोदी ने कहा, "ये सभी प्रयास किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे."

उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसानों को एनडीए सरकार के तहत दोहरा लाभ मिल रहा है. राज्य की सरकार ने किसानों का बिजली बिल जीरो कर दिया है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है. साथ ही, कपास और सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

सिंचाई और टेक्सटाइल पार्क पर जोर

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र की सिंचाई योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की और बताया कि एनडीए सरकार ने वैनगंगा-नलगंगा नदियों को लिंक करने की योजना को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के कई जिलों में पानी की कमी दूर होगी. इसके अलावा, हाल ही में अमरावती में टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी किया गया है, जिससे कपास किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी ने अंत में कहा, "महाराष्ट्र में देश की आर्थिक प्रगति का नेतृत्व करने की असीम क्षमता है. जब गाँव-गरीब, किसान-मजदूर, दलित-वंचित सब आगे बढ़ेंगे, तभी यह संभव होगा. हम सभी मिलकर विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे."

English Summary: PM Modi released the 18th installment of the PM Kisan Yojana into the accounts of 9.4 crore farmers Published on: 05 October 2024, 06:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News