PM Kisan Update: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. जो पात्र किसान भाई 11वीं किस्त के 2000 रुपये का इंतजार कर रहे हैं, अब वो किस्त जल्द ही उन्हें दे दी जायेगी. 11वीं किस्त इस महीने के आखिरी तक को आने की उम्मीद है. यहां आपको बता दें कि देशभर में पीएम किसान योजना के लिए 12.5 करोड़ किसान अभी तक आवेदन कर चुके हैं.
किसानों को 31 मई से पहले मिल सकता है 11वीं किस्त का पैसा
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ पाने के लिए अब तक करीब 80 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) का काम पूरा करा लिया है. जैसा की सबको पता है, किसानों के खाते में इस योजना की 11वीं किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आनी है. ऐसे में अब इसको लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत 11वीं किस्त 31 मई तक किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी.
किसानों को इस बार इतना इंतजार क्यों?
दरअसल, इस बार किसान भाई बेहद बेसब्री से पीएम किसान योजना के पैसे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस बार पहले की अपेक्षा इस योजना की किस्त लेट है. साल 2021 में अप्रैल-जुलाई की किस्त 15 मई को किसानों को मिल गई थी. वही इस बार इसके 31 मई तक आने की संभावना है.
ये भी पढ़िए: PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने किसानों के खाते में आएंगे 3000 रुपए, जानिए कब और कैसे मिलेगा लाभ
e-KYC करने की अंतिम तिथि बढ़ी
11वीं किस्त आने से पहले ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है. इसलिए सरकार ने इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले जहां ई-केवाईसी (e-KYC) कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च रखी गई थी तो वही अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. ऐसे में यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द इसे पूरा करा लें क्योंकि जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा नहीं होगा, उनके अकाउंट में 2000 रुपये नहीं आएंगे.
e-KYC कराने का आसान तरीका
आप e-KYC ऑनलाइन भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान वेबसाइट पर जा कर इसका फॉम भरना होगा.
ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक- PMkisan.com
Share your comments