
PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की एक बहुत ही लाभकारी योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल ₹6,000 रूपये मिलते हैं. यह पैसा साल में तीन बार, ₹2,000 की किस्त के रूप में किसानों के खातों में ट्रांसफर होता है. लेकिन इस बार, सरकार ने साफ कर दिया है कि कुछ किसानों को 21वीं किस्त नहीं दी जाएगी. इसके पीछे कई वजहें हैं- जैसे कि ई-केवाईसी पूरी न होना, आधार लिंकिंग में दिक्कत, और फर्जी लाभार्थियों की पहचान. ऐसे में आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं-
किन किसानों को नहीं मिलेगी 21वीं किस्त?
1. जिनकी e-KYC पूरी नहीं है
PM किसान योजना के तहत अब e-KYC अनिवार्य कर दी गई है. अगर आपने अब तक e-KYC नहीं करवाई है, तो आपकी किस्त रोक दी जाएगी. आप यह प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं.
2. आधार और बैंक खाता लिंक नहीं है
अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो सरकार आपकी अगली किस्त रोक सकती है. योजना की राशि अब सीधे आधार के जरिए ही खातों में भेजी जाती है.
3. एक ही परिवार के कई सदस्य ले रहे हैं लाभ
कुछ मामलों में सरकार को यह पता चला है कि एक ही परिवार के एक से ज्यादा सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं. यह नियम के खिलाफ है. अगर ऐसा मामला सामने आता है, तो किस्त रोक दी जाएगी और पहले की किस्त की वसूली भी हो सकती है.
4. फर्जी दस्तावेज़ या गलत जानकारी
जिन किसानों ने फर्जी दस्तावेज देकर योजना का लाभ लिया है या 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन ली है और अब लाभ ले रहे हैं, उनकी भी जांच होगी. अगर गड़बड़ी पाई गई, तो किस्त नहीं दी जाएगी.
किस्त पाने के लिए करना होगा ये ज़रूरी काम
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 21वीं किस्त रुक न जाए, तो नीचे दिए गए जरूरी काम समय से कर लें:
1. e-KYC करवाएं
-
PM-KISAN पोर्टल पर जाएं
-
OTP के जरिए आधार से e-KYC करें
-
या नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC कराएं
2. बैंक खाता आधार से लिंक कराएं
अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड लिंक करवा लें. इसके बिना आपकी किस्त नहीं आएगी.
3. भूमि रिकॉर्ड सही करवाएं
अगर जमीन के कागजों में कोई गड़बड़ी है, तो उसे सुधार लें. यह जांच फिजिकल वेरीफिकेशन से भी हो सकती है.
4. Beneficiary Status चेक करें
-
वेबसाइट पर जाएं: लिंक
-
‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
-
आधार नंबर, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर डालें
स्टेटस देखें और यदि कोई दिक्कत हो तो उसे तुरंत सुधारें
21वीं किस्त कब तक आएगी?
सरकार की ओर से अभी तक 21वीं किस्त की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह अक्टूबर 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. माना जा रहा है कि सरकार यह किस्त दिवाली से पहले जारी कर सकती है, ताकि किसानों को त्योहार पर राहत मिल सके.
क्या होगा अगर गड़बड़ी पाई गई?
अगर किसी किसान के दस्तावेजों या जानकारी में गड़बड़ी मिलती है, तो न सिर्फ उसकी किस्त रोक दी जाएगी, बल्कि सरकार पहली दी गई किस्तों की रकम की वसूली भी कर सकती है. इसलिए जरूरी है कि सभी किसान समय से पहले अपने रिकॉर्ड जांचें और जो भी अपडेट करना हो, तुरंत करें.
नकली मैसेज से रहें सावधान
सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि कुछ लोग किसानों को फर्जी मैसेज भेजकर धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में किसान सिर्फ सरकारी वेबसाइट या आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें. किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक न करें.
Share your comments