PM Kisan: किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्रीय सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान की 15वीं किस्त इस महीने यानी की अक्टूबर माह की 15 तारीख को जारी हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इस योजना से देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को हर साल 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाते हैं. यह राशि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के खाते में सरकार साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की 3 किस्तों के रूप में देती है.
अगर आप पीएम किसान की 15वीं किस्त का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं, तो आप किस्त जारी होने से पहले ही योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. ताकि आप समय रहते इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.
15 अक्टूबर को जारी होगी 15वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 अक्टूबर, 2023 के दिन जारी की जा सकती है. हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, अगर 15वीं किस्त का लाभ पाने वाले किसान का लिस्ट में नाम नहीं है तो उन्होंने ई-केवाईसी, लैंड डिटेल सीडिंग और बैंक खाता आधार से लिंक जरूर करवा लेना चाहिए. यह तीनों ही डेडलाइन किसान 15 अक्टूबर से पहले ही करवा लें. अन्यथा वह पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
लिस्ट में नाम नहीं है तो यह काम करें किसान
अगर पीएम किसान की लिस्ट में आपका नाम नहीं हैं, तो इसके लिए आपको योजना की ई-केवाईस करनी होगी. 15वीं किस्त की ई-केवाईस करने के लिए आपको सर्वप्रथम इस काम को पूरा करना है. इसके लिए आपको PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां से आप सरलता से इस योजना की केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले किसानों को मिला तोहफा, राज्य सरकार ने बढाया कोदो-कुटकी का न्यूनतम समर्थन मूल्य
पीएम किसान की सूची में ऐसे करें अपना नाम चेक
-
पीएम किसान की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
-
इसके बाद आपको होमपेज के लाभार्थी सूची पर जाना है.
-
फिर राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनना है.
-
ऐसा करने के बाद आपके समक्ष पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 आ जाएगी.
-
इस लिस्ट में आपको अपना नाम जांचें.
-
अगर लिस्ट में आपका नाम होता हैं, तो आपको पीएम किसान की 15वीं किस्त के लाभ पात्र होंगे.
Share your comments