1. Home
  2. ख़बरें

PM-KISAN की अब तक ₹3,77,000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित हुई: शिवराज सिंह चौहान

पटना में पीएम-किसान योजना की 20वीं किश्त के तहत केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को 20,000 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित की. उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार, मखाना उत्पादन, एमएसपी और डीबीटी के लाभों पर जोर देते हुए किसानों के कल्याण को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.

लोकेश निरवाल
PM-Kisan
पीएम-किसान की 20वीं किस्त में 20,000 करोड़ की राशि किसानों को समर्पित (सांकेतिक तस्वीर)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त के शुभ अवसर पर पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

सावन के पावन महीने में आयोजित इस आयोजन में चौहान ने खास तौर पर उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन किया और कहा, “कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान इसकी आत्मा हैं. उनकी सेवा करना हमारा परम धर्म है.”

बिहार की धरती को बताया पुण्य भूमि

अपने भाषण में मंत्री चौहान ने बिहार की सांस्कृतिक और कृषि विरासत को याद करते हुए भगवान बुद्ध की तपोभूमि और मां गंगा की महिमा का उल्लेख किया. उन्होंने बिहारवासियों की मेहनत, ज्ञान और श्रम पर गर्व जताते हुए कहा कि यह वही धरती है जहां से महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी.

पीएम-किसान योजना से किसानों को बड़ी राहत

मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 3.77 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. इस बार की 20वीं किश्त में ₹20,000 करोड़ की राशि देशभर के किसानों को वितरित की गई है, जिससे करोड़ों किसान परिवारों को सीधी वित्तीय मदद मिली है.

कृषि सुधारों पर दिया जोर

चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उत्पादन को लाभकारी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने 'प्रधानमंत्री धन धान्य योजना' का ज़िक्र करते हुए कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में सुधार पर बल दिया. बिहार के मखाना उत्पादन की भी उन्होंने सराहना की.

खाद, कीटनाशक और एमएसपी की गारंटी

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों को समय पर खाद और कीटनाशक मिलते रहेंगे. फसल नुकसान की स्थिति में सरकार मुआवज़े की व्यवस्था भी कर रही है. साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद में अब लागत से 50% अधिक मूल्य सुनिश्चित किया जा रहा है.

डीबीटी से सीधे किसानों तक लाभ

चौहान ने बताया कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है. “पहले 1 रुपये भेजने पर कुछ पैसे ही किसान तक पहुंचते थे, अब पूरा 1 रुपया सीधे खाते में आता है.”

कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का समापन किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाई देने के संकल्प के साथ हुआ. चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार की किसान-हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि किसानों का कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

English Summary: Pm kisan 20th installment patna Shivraj singh address Published on: 02 August 2025, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News