हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के पैसे जारी किए और अब केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेगा. क्योंकि किसानों के खाते में 12वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. लेकिन इन सब के बीच सभी किसानों के मन में सवाल है कि आखिरकार अब उन्हें पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे कब मिलेंगे और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा. ऐसे में चलिए इन सवालों के जवाब इस लेख में जानते हैं.
13वीं किस्त मिल सकें इसके लिए पहले कराने होंगे ये दो जरूरी काम
पहला जरूरी काम- पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान भाई अगर चाहते हैं कि उनकी 13वीं किस्त के पैसे ना अटके तो इसके लिए सबसे पहले अगर ई-केवाइसी नहीं करवाई है तो जल्दी से इसे करवा लें. क्योंकि पीएम किसान के पैसे तभी मिलेंगे जब आपका ई-केवाइसी पूरा होगा, नहीं तो किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा
दूसरा जरूरी काम- मीडिया रिपोर्टस् की मानें तो आपको इस योजना का स्टेटस चेक करना है. इसके लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर अगर आपको लैंड सिडिंग के स्टेटस में 'नो' लिखा हुआ दिखता है तो आपको जल्दी से अपने किसी भी नजदीकी कृषि कार्यलय में जाकर इसे सही करवाना होगा.
पीएम किसान से जुड़ी किसी भी जानकारी के यहां करें संपर्क
इस योजना से जुड़ी अगर आपको कोई दिक्कत हो रही है तो इसे जल्दी से सुलझा लें. इसके लिए आप लेख में निचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल आईडी पर मेल कर समाधान ले सकते हैं.
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है- 0120-6025109
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
ई-मेल आईडी- [email protected]
PM Kisan की 13वीं किस्त के पैसे कब आयेंगे?
पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे कब आयेंगे इसको जानने से पहले आपको इसके किस्तों के आने का समय पता होना जरूरी है. सरकारी नियमों के मुताबिक देखें तो योजना की किस्तों के मिलने का समय कुछ इस प्रकार हैं-
पीएम किसान की साल की पहली किस्त का समय- 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच
पीएम किसान योजना की साल की दूसरी किस्त मिलने का समय- 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच
पीएम किसान की साल की तीसरी किस्त आने का समय- 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच
ऐसे में नियमों के अनुसार देखें तो पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे दिसंबर महीने से किसानों के बैंक खाते में आने शुरू हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Share your comments