PM kisan latest news: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार 10 करोड़ से अधिक किसानों को नए साल का गिफ्ट देने जा रही है. जी हां, पीएम किसान की 13वीं किस्त जनवरी में कभी भी जारी की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये पैसे जनवरी के पहले सप्ताह में आ सकते हैं. ऐसे में इसे मोदी सरकार की तरफ से किसानों को नए साल के गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार किसानों को पीएम किसान योजना के तहत हर साल 6 हजार रुपये देती है. इसे तीन किस्तों में 4 महीने के अंतराल पर दिया जाता है. अब तक इस योजना के तहत किसानों को 12वीं किस्त के पैसे दिए जा चुके हैं. अब किसानों को योजना की 13वीं किस्त के पैसे का इंतजार है. इस योजना की 13वीं किस्त जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में किसानों के खाते में आने की संभावना है. ऐसे में किसानों के लिए ये नए साल के गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Update: इस राज्य के 21 लाख लाभार्थियों का पीएम किसान की सूची से कटा नाम
जैसा की आप सभी जानते हैं कि 12वीं किस्त 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी. लेकिन इस दौरान काफी बड़ी संख्या में लाभार्थी सूची से लोगों को बाहर कर दिया गया था. ऐसे में 13वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने के दौरान भी ऐसी आशंका जताई जा रही है. इसलिए आपको भी अगर इस बारे में कोई शंका है या फिर आपको अपना सूची में नाम चेक करना है तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.
जानें, पीएम किसान का स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
पीएम किसान के लाभार्थी किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद यहां दिए गए 'Farmers Corner' के ऑप्शन को क्लिक करें. फिर 'Beneficiaries List' के ऑपशन को चुने. अब किसान भाई अपना क्षेत्र चुने और स्टेटस चेक कर लें.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. अब आप अपना राज्य चुन लें. अब जिला, तहसील और गांव चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
अब Get Report पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके गांव या क्षेत्र की पूरी लिस्ट खुल जायेगी. यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इस टॉल फ्री नंबर पर मिलेगा हर समस्या का सामाधान
अगर आपके मन में इस योजना को लेकर कोई शिकायत या कोई परेशानी है तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान योजना की टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं. यहां आप कॉल करके इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से लें सकते हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान से जुड़े किसी भी सवाल को [email protected] ई-मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं.
Share your comments