1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan 12th instalment: देश के 14 करोड़ किसानों के खाते में जल्द होने वाली है धन की वर्षा

पीएम किसान योजना के 12वीं क़िस्त को लेकर बड़ी खबर आई है. आपको बता दें इस बार देश के 14 करोड़ किसानों के खाते में पैसा आने वाला है.

प्राची वत्स
जल्द मिलेगा पैसा
पीएम किसान योजना 12वीं क़िस्त

अगर आप पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के पात्र हैं और आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो यह राशि जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएगी. जी हां, केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए 12वीं किस्त जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है. खरीफ सीजन में किसानों को खाद और अन्य सामाग्री इकठ्ठा करने में परेशानी ना हो, इसलिए सरकार जल्द से जल्द किसानों के खाते में पैसे भेजने की तैयारी में जुटी है.

इसकी 11वीं किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है. इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देगी. पात्र किसानों के बैंक खाते में साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त भेजी जाती है.

अपात्र लोगों को अवैध रूप से धन प्राप्त करने पर नोटिस

अपात्र लाभार्थियों को सरकार लगातार नोटिस भेज रही है. कई किसान ऐसे हैं, जो इस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी अवैध ढंग से पैसा ले रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई की है. ऐसे लोगों को पैसा लौटाने के लिए सरकार नोटिस भेज रही है.  कहा गया है कि तुरंत पैसा नहीं लौटाने वालों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई की जाएगी.

PM Kisan Yojana की अगले Instalment की तैयारी, कब आएगा पैसा?

पीएम किसान योजना की अगली यानी 12वीं किस्त को लेकर करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सरकार किसानों के खातों में अगली किस्त अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर की शुरुआत में भेजी जा सकती है. इससे इस माह किसानों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है.

खाते में पैसे ना आने की वजह

आपको बता दें कि अभी तक कई किसान भाई ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसानों को 31  जुलाई तक का समय दिया गया था. ऐसे में अगर किसानों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, उनके खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा.

 इस तरह करें आप अपनी समस्याओं का समाधान

  • अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कोई भी समस्या है, तो आप पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं. 

  • इसके लिए आपको पीएम किसान योजना के आधिकारिक लिंक https://pmkisan.gov.in/ को खोलना होगा. 

  • इसके बाद 'फॉर्मर कॉर्नर' पर जाएं और सबसे नीचे 'हेल्प डेस्क' विकल्प चुनें.

  • यदि आप किसी समस्या की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो 'Register Query ' पर क्लिक करें .

  • इसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर भरने के बाद 'गेट डिटेल्स' पर क्लिक करें.

  • क्लिक करते ही आपको अपने समस्या का समाधान मिल जाएगा.

English Summary: PM Kisan 12th instalment 14 crore farmers get the instalment soon Published on: 05 August 2022, 02:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News